हिन्दी का वैश्विक
संदर्भ
वैश्विक धरातल पर
हिन्दी सिनेमा दशा एवं दिशा
|
सिनेमा मनोरंजन जगत का उत्कृष्ट साधन
है। पहले सिनेमा समाज में सीमित लोग ही
देख पाते थे। शहरों में रहने वाले लोग
सिनेमाघर जाकर बड़े पर्दे पर सिनेमा देखते थे और उनका सम्पूर्ण आनंद ले पाते
थे। किन्तु टेलीविज़न का चमत्कारी आविष्कार
ने उन्हीं सिनेमाओं को, छोटे रूप में घर-घर
पहुँचाया। वर्तमान समय में टेलीविज़न एक ऐसा
साधन बन गया है, जिसके द्वारा मनोरंजन की कल्पना न के समान
है। बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने की अवस्था
होने पर भी प्रत्येक वर्ग के लोग अपने घरों में टेलीविज़न भी रखते हैं और उसका लाभ
भी उठाते हैं।


शर्मा : भारत ये क्या वचन दे
दिया तुमने? बेटे! हिम्मत हार गए हो या मजबूरी के सामने सर झुका
दिए?
भारत : नहीं ये बात नहीं है
शर्मा : तो फिर ये वचन क्यों
दे दिया तुमने...? तुम वापस आओगे?
यहाँ बस जाओगे?
भारत : अगर प्रीति वापस आए तो
शर्मा : बेटे ! जो तुम सोच
रहे हो अगर वो नहीं हुआ तो?
भारत : वचन दिया है वापस आऊँगा। मगर नहीं चाचाजी ऐसा नहीं होगा। अपने यहाँ जो मिट्टी की खुशबू है न वो तो अजनबी
के साँसों में भी संस्कार भर देती है, ये मेरा विश्वास है।
उक्त संवाद में एक भारतीय युवक का देश
प्रेम और बेटी के पिता का छटपटाहट दृष्टिगोचर होता है। यह सेनेमा विषय के अतिरिक्त गाने के बोल, अभिनय और संवादों के लिए प्रसिद्ध है।
जिसकी भावनाओं को वर्तमान युवा पीढ़ी भी अनुभव करती है। अचेतन और अवचेतन अवस्था में छिपी हुई भावनाएँ
इस प्रकार के सिनेमा से बहिर्गत होते हैं।
इसी प्रसंग को हालही में आए सिनेमा ‘नमस्ते लंदन’ सिनेमा में, अर्थात् सैंतीस वर्ष के उपरांत पुनः
पूरब-पश्चिम सिनेमा के विषय पर निकाली गई सिनेमा में, दबंग
रूप से संवादों की प्रस्तुति की गई। भाषाई
रूप से तुलना किया जाय तो हमें यह विदित होता है कि 'पूरब
और पश्चिम' की तुलना में ‘नमस्ते लंदन’ सिनेमा की भाषा हल्की, व्यंग्य, मिश्रित और सरल है। वर्तमान
सिनेमाओं में भाषाई गरिमा से भी भावनाओं की प्रस्तुतीकरण को अधिक महत्व दिया जा
रहा है। यथा –
अर्जुन : (जसमीत
की ओर देखते हुए) उसके परदादा ने कुछ और इंडिया देखा है। असल इंडिया की सैर करवाते हैं उसको....... 5000
साल पुरानी सभ्यता के वजह से हम सबको ऐसे ही झुकके प्रणाम करते हैं। ऐसी सभ्यता जिसमें कैथलिक प्रधानमंत्री कुर्सी
एक सिख के लिए छोड़ देती है और एक सिख प्रधानमंत्री पद की शपथ एक मुस्लिम
राष्ट्रपति से लेता है। उस देश की बागडोर
संभालने के लिए जिसमें 80 प्रतिशत के लोग हिन्दू हैं। आपकी मातृभाषा अंग्रेजी पूरी दुनिया में सबसे
ज्यादा हमारे ही देश में घिसी जाती है।
और आपको शायद यह भी नहीं पता कि अंग्रेजी के ज़्यादातर शब्द संस्कृत
से लिए गए हैं। संस्कृत का शब्द ‘मातृ’ मदर, ‘भातृ’ बना ब्रदर, ‘ज्यामेति’ बनी ज्यामेंट्री और ‘त्रिकोण्मेत्रि’ बनी ट्रिगनोमेट्री।
आपको शायद यह बात दिलचस्प लगेगी कि हमारे यहाँ 21 भाषाओं में 5600 अख़बार
और 3500 मैगजीन छ्पती हैं, जिसे पढ़ने वालों की संख्या
12 करोड़, जो आपके देश के मुक़ाबले कई ज्यादा
हैं। चाँद तक पहुँच गए हम पर तब भी आप
लोगों को हम हिंदुस्तानियों के हाथ में सिर्फ सांप की बीन ही नज़र
आती है। डॉक्टर्स, इंजीनीयर्स और साईं टिस्ट की गिनती में जनाब हम सिर्फ
दो मुल्कों से पीछे हैं। ये थी दिमाक
की बात। अब करते हैं ताकत की बात। दुनिया में सबसे पहली फौज हमारी है। आपके आगे फिर भी झुक के प्रणाम करता हूँ
क्योंकि हम किसी को अपने से छोटा या कमजोर नहीं समझते। नमस्कार!!
इस प्रकार ‘नमस्ते लंडन’ सिनेमा के माध्यम से यह भी दर्शाने
का प्रयास किया गया है कि वर्तमान भारत प्रत्येक क्षेत्र में वैश्विक धरातल पर
अन्य देशों के प्रत्याशी के रूप में खड़ा है।
हर सतह पर समर्थता का परिचय देता रहा है।
स्वतन्त्रता का 69 वाँ वर्षगांठ मनाता भारत का मनोबल आज बहुत दृढ़ है। ‘नमस्ते लंदन’ एवं ‘पूरब-पश्चिम’सिनेमाएँ
भारत का गौरवपूर्ण पहलू का प्रस्तुतीकरण है। किन्तु भाषा में हिंदीतर शब्द अधिक और भाषा का
स्तर फिसलता दृष्टिगोचर होता है।



"
पंच : जो कभी नहीं जाती, उसी
को जाती कहते हैं।
मोहन : जो सदियों से आ रही है, तो
जरूरी नहीं है कि वह सही है। मैं सिर्फ वही
कह रहा हूँ जो आप लोगों के बीच कुछ दिन रहकर मैंने महसूस किया है। देखा वो ये कि हम लोग सिर्फ आपस में लड़ते रहते
हैं। जबकि हमें लड़ना चाहिए अशिक्षा के
लिए। बढ़ती आबादी भ्रष्टाचार के
खिलाफ। हममें से हर कोई हर रोज गलियों में
सड़कों पे कहीं न कहीं ये कहता रहता है कि इस देश का कुछ नहीं होने वाला। यह देश बरबादी की ओर बढ़ रहा है। हम सिर्फ यही कहते रहें तो सचमुच यह देश एक दिन
बर्बाद हो जाएगा। उसके लिए आपको कुछ करना
होगा, आपको भी।
सिर्फ पंचों को नहीं। आप सब गाँव
वालों को आप अपनी समस्याओं के लिए इन पंचों को दोषी ठहरा रहें हैं लेकिन उनकी जगह
पर आकार आप भी वही करेंगे। और यह बात मुझ
पर भी लागू होती है। दलित ब्राह्मण को दोष
देते हैं। ब्राह्मण कहते हैं कि दलित उनकी
जाती का भ्रष्ट कर रहें हैं। लुहार और
कुम्हार लाला के कर्ज को दोष देते हैं।
जमींदार किसान को दोष देते हैं लेकिन उसका हक नहीं देते हैं तो हम महान
कैसे हो गए? गाँव
में दिक्कतें हैं तो हम सरकार की ओर उंगली उठाते हैं। वो किसी और की ओर उंगली उठाते हैं। हम सब किसी और को दोष दे रहें हैं जबकि सच्चाई
यह है कि हम सभी दोषी हैं क्योंकि समस्या हम खुद ही हैं। मैं, आप हम सब....
मैं सिर्फ इतना जानता हूँ कि एक
व्यक्ति जुलाहा जिसने खेती-बाड़ी करनी चाही, वह अपने परिवार को दो वक्त की
रोटी नहीं दे सकता। वह अपने बच्चों को
शिक्षा नहीं दे सकता। जो भूख से मरता देख सकता है....."
इस प्रकार गंभीर समस्या का चर्चा या
संवाद हो रहा हो तो गैर-भारतीय जिन्हें जमींदारी पद्धति, गाँव का परिवेश, परंपरा,
जलवायु संबंधी जैसे तथ्यों की जानकारी नहीं होती, उन्हें इस
प्रकार की फिल्में बोरियत उत्पन्न करती है।
फिर भी कुछ फिल्में, वैश्विक स्तर महत्वपूर्ण होते
हैं, जिन्हें प्रांतीय भाषाओं में अनुवादित कर देते हैं या
फिर अनुवादित कथोपकथन तत्काल पटल पर प्रस्तुत हो रहा होता है। वर्ष 2004 मैं बनी ‘स्वदेश’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित थी किन्तु अन्य व्यावसायिक फिल्मों की
तरह व्यापार कर पायी यह कहना कठिन है।
पिछले दो दशकों में, विदेशी बाल कार्टून सिनेमाएँ जैसे – ‘लाईन किंग’ (1,2), ‘मेडागास्कर’ (1,2,3), ‘नीमो’, ‘टिनटिन’, ‘ब्रेव’, ‘कुम्फू पांडा’ (1,2), ‘कार्स’, ‘प्लेन्स’ आदि। बहुत प्रचलित हुईं और वैश्विक धरातल पर एक विशेष जगह बनाई। इनके अलावा हॉलीवुड में ऐसे मानवेतर शक्तिशाली पात्र ‘ही-मैन’, ‘बैट-मैन’, ‘स्पाइडर-मैन’, ‘सुपर-मैन’, ‘आइरन-मैन’ आदि, जो अच्छे और गरीबों की मदद करते हैं, को प्रांतीय भाषाओं में अनुवदित कर प्रस्तुत की जाती है। जिनकी भाषा सर्वदा हल्की ही होती है। अंग्रेजी के कई शब्द ज्यों का त्यों प्रयोग कर दिया जाता है। उक्त सभी बच्चों की फिल्में वैश्विक धरातल पर अपना विशेष स्थान बनाएँ हैं। संसार के सभी बच्चे इन पत्रों से परिचित हैं। टेलीविज़न के क्षेत्र में भी कुछ पात्र जैसे ‘टॉम और जेरी’, ‘डोरेमोन’ , ‘बग्स-बनी’, ‘मिकी-माऊस’, ‘एंग्री-बर्ड्स’ आदि हिन्दी में या भारत के अन्य प्रांतीय भाषाओं में भी वार्तालाप करते हुए दृष्टिगोचर होते हैं। इस प्रकार सिनेमा और दूरदर्शन का मंच वैश्विक धरातल पर हिन्दी तथा उक्त तथ्यों को पुष्टि करती है। विशेष रूप से बाल कथाओं का मंच पूरे विश्व का सार्वजनिक मंच बन चुका है।
तकनीकी और वैज्ञानिक क्षेत्र में विकास
होने के उपरांत हॉलीवुड के द्वारा सृजित कुछ अद्भुत और अवास्तविक दृश्य एवं पात्र
(अवतार) इतने प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किए गए हैं कि उनके दृश्य
वास्तविक लगते हैं। इस प्रकार का प्रयोग
अब हिन्दी फिल्मों में भी (रोबो) यादकदा दृष्टिगोचर होने लगे हैं। गाँव और छोटे शहरी उन सिनेमाओं से आनंद प्राप्त
करते हैं। किन्तु महानगरीय वासी मूल
सेनेमा को ही देखने में इच्छुक होते हैं।
ये लोग फिल्मों की तुलना और मूल्यांकन करने में सक्षम होते हैं। इसलिए ऐसे दर्शकों को फिल्मों की कसौटी के रूप
में मान सकते हैं।
¶ “शरम
यहाँ का सबसे अनमोल गहना है” (पूरब और पश्चिम,
1970)
¶ “जो
डर गया , समझो मर गया”
(शोले, 1975)
¶ “डॉन
को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है”
(डॉन, 1978)
¶ “जाओ
उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ पर ये लिख दिया था... उसके बाद..... उसके
बाद भाई तुम जिस कागज़ पे कहोगे, मैं उस पर
साइन कर दूंगा” (दीवार, 1979)
¶ “हम
भी वो हैं, जो कभी किसी के पीछे नहीं खड़े
होते हैं। जहां खड़े हो जाते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है” (कालिया, 1981)
¶ “आई
केन वाक इंग्लिस, आई केन लॉफ इंग्लिस बिकाज
इंग्लिस ईस ए फन्नी लैंगवेज़” (नमक हलाल, 1982)
¶ “मोगेम्बो
खुश हुआ” (मिस्टर इंडिया, 1987) आदि।

उक्त
सिनेमाओं के अलावा कुछ अत्यंत मनोरंजक सिनेमाएँ ऐसी भी हैं, जिनमें उद्देश्य की जगह अभिनय को महत्त्व दी गई। ‘चीनी कम’, ‘लांच बाक्स’,
‘निशब्द’, ‘पीके’, जो सामान्य मानवीय प्रवृत्तियों का ही प्रस्तुतीकारण है। प्रेक्षकों में थोड़ा-सा कुतूहल उत्पन्न कर ढाई
से तीन घंटों तक बांधकर रखने वाले उत्तम सिनेमा के दायरे में रखा जा सकता है। इनमें ‘निशब्द’ का विषय अनूठा था। यह फिल्म
साहसिक एवं निर्भीक अभिनय के लिए वैश्विक धरातल पर एक प्रयोग माना जा सकता
है। उसी प्रकार ‘पीकू’, एक बुजुर्ग की कब्ज की बीमारी को आधार बनाकर हास्य-व्यंग्य के रूप में
परोसा गया। समकालीन व्यवस्था तंत्र, तर्क-वितर्क ही दर्शकों को बाँधें रखने में सफल रहा। 
जयहिंद
जयहिंदी